पुलिस कमिश्नरेट के बैरिकेट्स लगा कर कब्जा ली रोड
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर में अतिक्रमण बडी समस्या बनता जा रहा है। शहर के दिल माने वाले आरडीसी क्षेत्र में बडे पैमाने पर अतिक्रमण किया जा रहा है। हैरानी की बात यह है कि किसी ने पूरी पार्किंग पर कब्जा कर लिया तो किसी मॉल ने पूरी सडक़ ही गायब कर दी। लेकिन ना तो नगर निगम ना हीं जीडीए की नजर इस अतिक्रमण की ओर पडी है। आरडीसी स्थित जिला सहकारी बैंक के निकट दुर्गा टॉवर की इमारत है।
इस इमारत के एक हिस्सा पर कार मैकेनिक ने पूरी तरह से कब्जा कर रखा है। यहां तक की कोई इस अतिक्रमण का विरोध न कर सके इसके लिए मैकेनिक ने अनोखा तरीका अख्तियार कर रखा है। मैकेनिक ने पुलिस विभाग द्वारा लगाए जाने वाले बैरिकेट्स लगा रखे हैं। पुलिस के बैरिकेट्स होने के चलते लोग उसे पुलिस का आरक्षित क्षेत्र समझ कर विरोध तक नहीं कर पाते। दूसरा मामला इससे ही चंद कदमों की दूरी पर एक अन्य कपडों के शोरुम का है। हैरानी की बात यह है कि मॉल प्रबंधक ने अपने ग्राहकों को पार्किंग उपलब्ध कराने के लिए पूरी एक सडक़ ही कब्जा ली। जबकि शोरूम के दोनों ओर से सडक़ साफ दिखाई देती है, लेकिन शोरूम शुरू होते ही सडक़ गायब हो जाती है। इतना ही नहीं सडक़ दिखाई न दे, इसके लिए सडक़ से ऊंचा रैम्प बनाकर बाकायदा उसके चारो ओर लोहे चेन लगाकर उसे इस तरह से कवर किया है ताकि देखने पर लगे कि यह माल की अधिकृत पार्किंग है। हैरानी की बात यह कि शहर के बीचो-बीच हो रहे इस अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए विभाग द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है जबकि आए दिन नगर निगम और जीडीए रेहडी-पटरी वालों को हटाकर अतिक्रमण अभियान चलाते रहते हैं।
कार्रवाई होगी: आरके सिंह
जीडीए वीसी आरके सिंह ने कहा कि सार्वजनिक जमीन को कोई भी इस तरह से अपनी पार्किंग के रूप में इस्तेमाल नहीं कर सकता। टीम भेजकर मौके पर जांच कराएंगे और अगर अतिक्रमण पाया गया तो तत्काल उसे हटाकर मॉल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।