नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। कानपुर देहात के मैथा तहसील के गांव मंडोली के पीडि़तों को न्याय दिलाने के लिए भारतीय किसान संगठन एकता आगे आया है। संगठन ने डीएम के माध्यम से एक ज्ञापन प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम सौंपते हुए इस मामले में आरोपी अधिकारियों को बर्खास्त कर उनपर हत्या का मुकदमा चलाए जाने की मांग की है। साथ ही पीडि़त परिवार को मुआवजा व परिवार के सदस्यों को नौकरी देने की गुहार भी की गई। ज्ञापन देने वालों में प्रमोद चौधरी, निखिल वर्मा, ज्ञानी, सत्यप्रकाश, ओम आदि मौजूद रहे।