युग करवट ब्यूरो
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य ने खुद पर तलवारों से हमला होने की बात कही है। मौर्य ने लखनऊ पुलिस आयुक्त को पत्र लिखकर आरोप लगाया कि महंत राजू दास, तपस्वी छावनी मंदिर के महंत परमहंस दास और उनके समर्थकों ने उन पर तलवारों से हमला करने की कोशिश की। सपा नेता ने आरोप लगाया कि उनको मारने के लिए घोषित इनाम के लिए ही उन्हें टेलीविजन कार्यक्रम में बुलाया गया और इसकी रणनीति बनाई गई। उन्होंने कहा कि ये सब एक सोची समझी रणनीति के तहत हुआ, लेकिन समर्थकों के दखल के बाद मैं सकुशल घर पहुंच गया। उन्होंने यह भी कहा कि एबीपी की एंकर रुबिका लियाकत भी कहीं ना कहीं इस साजिश में शामिल हैं। क्योंकि बार-बार उन्होंने यही सवाल किया कि स्वामी जी आपको आने में कोई परेशानी तो नहीं हुई। आखिरकार यह किस तरह का सवाल था।