डीएम की अध्यक्षता में हुआ भव्य कार्यक्रम, केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह, सांसद अनिल अग्रवल, डीएम आरके सिंह, सीडीओ अभिनव गोपाल व्यक्त किए विचार
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अमृत कलश यात्रा को लखनऊ भेजे जाने को लेकर आईटीएस मोहनगर में मेरी माटी, मेरा देश अभियान के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इसके उपरांत प्लांट देकर डीएम आरके सिंह व सीडीओ अभिनव गोपाल ने अतिथियों का स्वागत किया गया।
नीरज गुप्ता द्वारा शिव वंदना प्रस्तुत की। डीएम आरके सिंह ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि अमृत कलश यात्रा के जरिए आमजन में देशभक्ति की भावना जाग्रत हो रही है। हर ब्लॉक, न्याय पंचायत, शहरी क्षेत्र से शहीदों के परिवारों के घरों से मिट्टी को एकत्र किया गया है जिसे पूरे प्रदेश में एक जगह एकत्र किया जाएगा। यह सिर्फ एक यात्रा नहीं है बल्कि एक ऐसा आयोजन है जिससे जुडक़र हर कोई अपने को गौरन्वित महसूस कर रहा है। इसके बाद नीरज गुप्ता ग्रुप के कलाकारों द्वारा कत्थक, भरतनाट्यम के जरिए सांस्क्रतिक प्रस्तुति दी गई। ठाकुरद्वारा बालिका इंटर कॉलेज की छात्राओं द्वारा सांस्क्रतिक नृत्य प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह ने इस अवसर पर कहा कि देश भर में शहीदों घरों से मिट्टी लेकर अमृत कलश यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। अब यह यात्रा अपने अंतिम पड़ाव पर है। प्रदेश भर से अमृत कलश को लखनऊ में एकत्र कर दिल्ली लाया जाएगा। जहां एक अमृत वाटिका निर्माण इन मिट्टी से किया जाएगा। यह मात्र एक मिट्टी नहीं है बल्कि एक भावना, उन शहीदों व उनके परिवारों के प्रति सम्मान है जिनके लाडलों ने देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। अमृत वाटिका निर्माण इस मिट्टी से किया जाएगा जो देश की आने वाली पीढ़ी भी इन बलिदान को याद रख सके और देश के प्रति हमेशा कार्यरत रहे। राज्यसभा सांसद अनिल अग्रवाल ने कहा कि देश कभी उन लोगों को नहीं भूल सकता जिन्होंने देश के लिए अपने प्राण गंवाए हैं। उन शहीदों को नमन है उन वीरांगनों को नमन है जिनकी कोख ने ऐसे वीर जवान पैदा किए हैं। कार्यक्रम के दौरान मेरी माटी-मेरा देश पर आधारित एक वीडियो प्रेजेंटेशन भी प्रदर्शित की गई। इसके उपरांत अतिथियों द्वारा शहीद सैनिकों की माता और पत्नियों को सम्मानित किया गया जिसमें मेजर मोहित शर्मा की माता सुशीला शर्मा, कैप्टन गुरजिन्दर सिंह जस की माता दलवीर कौर जस, गनर विनोद कुमार की माता पुष्पा देवी, हवलदार आनंद कुमार की पत्नी रजनी देवी, सिपाही सुरेन्द्र पाल सिंह की माता चम्पा देवी, नायक चमन सिंह की पत्नि राजकुमारी, नायक क्रष्ण कुमार की पत्नी गीता देवी, एएलडी वीर अर्जुन की पत्नी सुमनलता, ब्रिगेडियर अमरेन्द्र सिंह कसाना की पत्नी इन्दु बोकन कसाना शामिल रहीं जिन्हें सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इसके बाद केन्द्रीय राज्यमंत्री वीके सिंह द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित लोगों केा पंचप्रण की शपथ दिलाई गई। अंत में सभी अमृत कलशों को बस द्वारा हरी झंडी दिखाकर लखनऊ के लिए रवाना किया गया। कार्यक्रम में लोनी विधायक नंदकिशोर गुर्जर,भाजपा जिलाध्यक्ष सतपाल प्रधान, ब्लॉक प्रमुख सुचेता सिंह,सीडीओ अभिनव गोपाल, परियोजना निदेशक पीएन दीक्षित, डीडीओ प्रज्ञा श्रीवास्तव, एनआरएलएम राम उदरेज यादव, डीपीओ शशि वाष्र्णेय, पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी पीयूष राय, बीएसए ओपी यादव, डिप्टी चीफ वार्डन अनिल अग्रवाल आदि मौजूद रहे।