प्रमुख अपराध संवाददता
गाजियाबाद (युग करवट)। ४ जुलाई से लेकर १८ जुलाई तक चलने वाली कांवड़ यात्रा को बाधारहित एवं सकुशल संपन्न करवाने को तत्पर कमिश्नरेट पुलिस ने इन तिथियों के बीच का रूट प्लान जारी कर दिया है। यह जानकारी देते हुए एडीसीपी टै्रफिक रामानन्द कुशवाहा ने बताया कि कांवड़ मार्गों पर जहां भारी वाहनों का परिचालन ४ जुलाई से प्रतिबंधित कर दिया जाएगा, वहीं ८ जुलाई से इन कांवड़ मार्गों पर हल्क वाहनों के आवागमन को भी प्रतिबंधित कर दिया जायेगा। इन तिथियों के दौरान आम दिनों में परिचालित होने वाले यातायात को दूसरे मार्गो पर डायवर्ट करके उनके गंतव्य की और भेजा जायेगा। श्री कुशवाहा ने बताया कि यह व्यवस्था ४ जुलाई की रात्रि १२ बजे से लेकर १८ जुलाई की प्रात: ८ बजे तक लागू रहेगी। श्री कुशवाहा ने बताया कि दुधेश्वरनाथ मथ मंदिर में होने वाले जलाभिषक के पर्व को दृष्टिïगत रखते हुए इस मंदिर को जोडऩे वाले मार्गों पर परिचाकलित होने वाले यातायात पर १३/१४ की अद्घरात्रि से लेकर १८ जुलाई को दिन के १२ बजे तक प्रतिबंधित किया जाएगा। इस दौरान दुधेश्वरनाथ मंदिर को जोडऩे वाले मुख्य मार्गो एवं लिंक मार्गों के यातायात को दूसरे मार्गो की और डासवर्ट करके दन्हें उनके गंतव्यों की और भेजा जायेगा। श्री कुशवाहा ने बताया कि इंमरजेंसी एवं खाद्यान्न वस्तुओं की आपर्ति करने वाहनों के परिचालन के लिये वाहन स्वामियों व ट्रांसपोर्टरों को कमिश्नरेठ पुलिस से अनुमतिपत्र प्राप्त करने होंगे। श्री कुशवाहा ने बताया कि बिना अनुमति के कोई भी वाहन कावंड़ मार्गों पर नहीं चल पायेगा। श्री कुशवाहा ने बताया कि ट्रैफिक सिस्टम को पूरी तरह से चाक चौबंद बनाने के लिये कई स्तरीय प्लान बनाया गया है। साथ ही पूरे ट्रेफिक संचालन के लिये मुख्य कंट्रोलरूम भी बनाया गया है। श्री कुशवाहा ने बताया कि कमिश्नरेट पुलिस ने सफर करने वाले सभी वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि वो सभी रूट प्लान के अनुसार चलकर जहां खुद किसी परेशानी के होने से बचे वहीं कांवड़ यात्रा को बाधारहित बनाने के लिये कमिश्नरेट पुलिस के द्वारा की जा रही कवायद को सफल बनाने में अपना सहयोग दें।
बनाई जाएगी अस्थाई पार्किंग
एडीसीपी टै्रफिक ने बताया कि दुधेश्वरनाथ मठ मंदिर में जलाभिषेक करने आने वाले श्रद्धालुओं के लिए कई स्थानों पर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि मेरठ तिराहे व हापुड़ चुंगी की ओर से आने वाले वाहनों के लिए श्री मुकंदलाल व नवयुग मार्केट, लालकुआं की ओर से आने वाले वाहनों के लिए रामलीला मैदान व विजयनगर गऊशाला की ओर से आने वाले हल्के वाहनों के लिए चांदमारी मिलिट्री ग्राउंड व एचएचकेएम इंटर कॉलेज के मैदान में पार्किंग स्थल बनाया गया है।
जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर
एडीसीपी टै्रफिक ने बताया कि ट्रैफिक रूट प्लान के दौरान होने वाली किसी भी परेशानी से निराकरण पाने के लिए कमिश्नरेट पुलिस ने अधिकारियों के नंबर भी जारी किये हैं, जो इस प्रकार हैं-जिला नियंत्रण कक्ष का टेलीफोन नंबर-८९२९४३६७००, नगर नियंत्रण कक्ष-९६४३२०८९४२, ट्रैफिक कंट्रोलरूम-९६४३३२२९०४, ०१२०-२९८६१०० के अलावा यातायात निरीक्षक प्रथम मेरठ एक्सप्रेसवे/शहर क्षेत्र ८९२९१८२२५८, यातायात निरीक्षक द्वितीय मेरठ रोड/शहर क्षेत्र ८९२९१८२२७७, यातायात निरीक्षक तृतीय मोदीनगर/मुरादनगर क्षेत्र ८९२९४३६६६७, यातायात निरीक्षक चतुर्थ यूपी गेट/इंदिरापुरम क्षेत्र ८९२८१८२२२८, यातायात निरीक्षक पंचम मोहननगर/तुलसी निकेतन/सीमापुरी ८९२९१८२२५७ व यातायात निरीक्षक षष्ठम लोनी/टील मोड़ क्षेत्र ८९२९५१३८३८ आदि नंबरों पर २४ घंटे कभी भी संपर्क किया जा सकता है।