प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। संभावना है कि इसी महीने से करीब 17 किलोमीटर लंबे रूट पर हाईस्पीड ट्रेन फर्राटा भरने लगेगी। आरआरटीएस इसकी तैयारी में जुटा है, शहर में इस रूट पर चार स्टेशन बनाए गए हैं। इनमें से कई स्टेशन का सिविल वर्क का कार्य पूरा हो चुका है।
इस पूरे रूट पर सबसे अधिक चार स्टेशन बनाए जा रहे हैं। इनमें साहिबाबाद, मेरठ रोड तिराहा, गुलधर और दुहाई स्टेशन शामिल हैं। चारों स्टेशनों में मेरठ रोड तिराहा स्टेशन को सबसे ज्यादा आकर्षित बनाया गया है जो मुंबई के बाद दूसरा मल्टीयूज स्टेशन होगा। यहां ट्रेन स्टेशन के सेकेंड फ्लोर से होकर गुजरेगी और ग्राउंड फ्लोर पर पार्किंग होगी।
फस्र्ट फ्लोर पर यहां हाईस्पीड ट्रेन के लिए किट आदि काउंटर होगा व सेकिंड फ्लोर से ट्रेन मिलेगी तो थर्ड फ्लोर पर मल्टीप्लेक्स, शॉपिंग मॉल होटल आदि की सुविधा होगी। वैसे तो इस रूट के सभी स्टेशन खास ही हैं, लेकिन मेरठ रोड तिराहा स्टेशन का लुक खास होगा। आरआरटीएस इस स्टेशन को इंटरनेशनल लुक देने की कोशिश कर रहा है।
एक तरह से दिल्ली से मेरठ तक की हाईस्पीड ट्रेन के इस रूट पर सबसे खास यही स्टेशन रहेगा। इस स्टेशन के लुक को चार चांद लगाने की कोशिश में आरआरटीएस जुटा हुआ है। इसका सिविल वर्क पूरा हो चुका है और अब इस स्टेशन को फाइनल लुक देने का कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा यह स्टेशन इस रूट का सबसे बड़ा स्टेशन भी होगा, यानी इस स्टेशन में जगह काफी अधिक होगी।