मेरठ (युग करवट)। महिला शक्ति अभियान के चौथे चरण का शुभारंभ शनिवार को हुआ। इसके तहत पुलिस लाइन से महिला सुरक्षा रैली निकाली गई। रैली में महिला पुलिस कांस्टेबल, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों, आशाओं, एएनएम सहित स्कूल, कॉलेज की छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस कैडेट्स, स्काउट गाइड की छात्राओं व खिलाडिय़ों ने भाग लिया। पुलिस लाइन में कमिश्नर सेल्वा कुमारी जे, आईजी नचिकेता झा ने मिशन शक्ति रैली को हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया। शनिवार की सुबह पुलिस लाइन परेड मैदान पर रंग-बिरंगे गुब्बारों से सुसज्जित दोपहिया वाहनों पर महिला पुलिसकर्मी पुलिस लाइन में बेटियों और महिलाओं में जागरूकता का संदेश रैली के माध्यम से देने के लिए तैयार थीं। रैली में 50 दोपहिया वाहन थे। रैली में डीएम दीपक मीणा, एसएसपी रोहित सिंह सजवाण, एसपी यातायात जितेंद्र श्रीवास्तव सहित सभी अफसर मौजूद रहे।