मेरठ। सरधना में नानू मार्ग पर स्थित पेपर मिल प्राइवेट लिमिटेड फैक्ट्री के परिसर में आज सुबह कर्मचारी का शव मिला जिसकी हत्या सिर कुचलकर की गई थी। सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस बल भी मौके पर पहुंचा। युवक की शिनाख्त हो गई है, लेकिन मौत के कारणों का पता नहीं चल पाया है। मृतक की शिनाख्त अटेरना गांव निवासी 23 वर्षीय तोमेश के रूप में हुई।
युवक की मौत की सूचना मिलने पर परिजन पहुंचे। पिता राजेश ने बताया कि तोमेश कई सालों से फैक्ट्री में कागज के रोल के कचरे को पास बने गोदाम पर पहुंचाने का काम करता था। उसकी ड्यूटी रात में लगती थी। कल रात 8 बजे घर से निकला था, लेकिन सुबह वह घर ही नहीं लौटा। पिता का कहना है कि फैक्ट्री वालों ने ही बेटे की हत्या की है। शरीर के किसी अन्य हिस्से में चोट के निशान नहीं मिले हैं, लेकिन सिर को बुरी तरह से कूचला गया है। जानकारी पर ब्लॉक प्रमुख, ग्राम प्रधान मोंटी श्याम व तीन थानों की पुलिस भी पहुंची है।