मेरठ (युग करवट)। लिसाड़ी गेट और खरखौदा थाना क्षेत्र का दबाव कम करने के लिए पिछले काफी समय से उठ रही नए थाने की मांग यूपी की राज्यपाल की स्वीकृति मिलने के बाद परवान चढ़ गई और एक नया थाना लोहिया नगर अस्तित्व में आ गया। जिसके बाद एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने आदेश जारी करके लोहिया नगर थाने में पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी है। बता दें कि नए थाने लोहिया नगर में तीन चौकियां और एक हल्का क्षेत्र रहेगा और नया थाना लोहिया नगर सीओ कोतवाली के सर्किल में आएगा। बता दें कि अभी नए थाने के भवन का निर्माण होना बाकी है। लिहाज़ा अस्थाई रूप से लोहिया नगर थाने को एमडीए के बारात घर से संचालित किया जाएगा। फतेहउल्लापुर पुलिस चौकी, जाकिर कॉलोनी पुलिस चौकी और बिजली बंबा पुलिस चौकी में आने वाले सभी इलाके अब लोहिया नगर थाने के अधीन आएंगे। लोहिया नगर थाना अस्तित्व में आ गया जिसके बाद मेरठ में शहर और देहात को मिलाकर थानों की संख्या 33 हो गई है।