नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। सांसद एवं केंद्रीय सडक़ परिवहन, राजमार्ग एवं नागर विमानन राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह ने धौलाना विधानसभा में प्रधानमंत्री ग्राम सडक़ योजना-3 के अन्तर्गत एनएच-24 कैनाल पटरी पूठा हुसैनपुर से मेरठ बदायूं मार्ग हाफिजपुर 513.37 लाख रुपये की लागत से 9.520 किमी लंबी सडक़ का लोकार्पण किया। यह मार्ग एनएच-24 पर निजामपुर से कैनाल पटरी के बाएं किनारे पर पूठा हुसैनपुर, हाफिजपुर एवं उबारपुर होते हुए मेरठ बदायूं मार्ग पर मिलता है। इस मार्ग के निर्माण होने से पूठा हुसैनपुर, रघुनाथपुर, तुमरैल हाफिजपुर, उबारपुर आदि ग्रामों के हजारों स्थानीय निवासियों को लाभ मिल रहा है। भटियाना, सपनावत, इकलैडी एवं धौलाना आदि स्थानों तक जाने के लिए यह सीधा मार्ग हो गया है। एनएच-24 से मेरठ बदायूं मार्ग एवं गुलावठी, बुलन्दशहर आदि स्थानों पर जाने के लिए वैकल्पिक बाईपास के रूप में इस मार्ग का प्रयोग किया जा रहा है।