बंद कमरे में कर्माचारियों से हुई पूछताछ
मेरठ (युग करवट)। कैंट बोर्ड में व्याप्त अनियमितता की जांच करने के लिए सीबीआई की टीम गुरुवार सुबह कैंट बोर्ड आफिस पहुंची। टीम के पहुंचते ही कर्मचारियों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया।
फिलहाल कैंट बोर्ड का दरवाजा बंद कर सीबीआई की टीम कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है। पहले भी कैंट बोर्ड में सीबीआई की टीम ने छापेमारी की थी। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीबीआई टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपने कब्जे में ले लिया है।