गाजियाबाद (युग करवट)। दिलशाद गार्डन बी ब्लॉक निवासी रवि पंवार ने सूचना के अधिकार के तहत नगर निगम से 2017 से 2023 तक के कार्यकाल के दौरान 6 बिंदुओं पर मेयर को लेकर जानकारी मांगी है। इसके लिए नियमानुसार पंवार की ओर से नगर निगम में पैसा भी जमा कराया गया है। सूचना के अधिकार के तहत रवि ने पूछा है कि 9 दिसंबर 2017 से 9 दिसंबर 2023 तक गाजियाबाद नगर निगम द्वारा मेयर को क्या-क्या सरकारी सुविधा दी गईं। उन्होंने पूछा कि इस दौरान मेयर को नगर निगम की ओर से कितने भत्ते रकम आदि के रूप में अदा किए गए, क्या अन्य कोई सुविधा भी मेयर को दी गई? इसके अलावा उन्होंने नगर निगम द्वारा मेयर के आवास पर क्या-क्या विकास तथा रखरखाव के कार्य कराए गए, उन कार्यांे पर कितना खर्च हुआ, मेयर के घरेलू या विदेशी भ्रमण पर कितना सरकारी खर्च हुआ और मेयर की संपत्ति और आय का ब्यौरा उपलब्ध कराने की निगम से मांग की है। निगम के एक अधिकारी का कहना है कि सूचना के अधिकार के तहत क्या-क्या जानकारी दी जा सकती है इस पर निगम विचार कर रहा है।