गाजियाबाद (युग करवट)। मेयर सुनीता दयाल ने जैम पॉर्टल के माध्यम से फर्म मैसर्स नवीन सिक्युरिटी फोर्स पर कई सवाल उठाए थे। आरोप लगाया था कि उनके द्वारा नगर निगम में पेश किए गए हैसियत, अनुभव, चरित्र, श्रम विभाग के प्रमाण पत्र, सोल्वेंसी और अनुभव प्रमाण पत्र में से कई प्रमाण पत्र फर्जी है। पाया गया कि फर्म ने आठ लाख 50 हजार रुपये की हैसियत के प्रमाण पत्र में छेड़छाड़ कर उसे 51 लाख रुपये बनाकर उसे निगम में पेश किया था। इस मामले में नगर आयुक्त ने फर्म का टेंडर कैंसल कर दिया।

जल्दी ही अब दूसरी फर्म का चयन किया जाएगा।