प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मेयर सुनीता दयाल ने वार्ड 58 और वार्ड 55 का निरीक्षण किया तो वहां गंदगी के ढेर मिले। जांच की तो पता चला कि वार्ड 58 स्थित पार्क में गंदगी मिली और वहां तैनात दस सफाई कर्मचारी ड्यूटी से गायब मिले। विजयनगर स्मार्ट कूड़ा ट्रांसफर केन्द्र का निरीक्षण किया तो वहां खत्ता बंद मिला। वहां किसी भी तरह का कोई कार्य नहीं किया जा रहा था। मेयर इसके बाद मोहननगर जोन पहुंची। वहां कई जगह कुछ लोग प्राइवेट रिक्शा में कूड़ा डालकर ले जा रहे थे। जिससे जगह जगह गंदगी फैलाई जा रही थी। मेयर ने मौके पर ही सफाई इंस्पेक्टर को बुलाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कई स्थानों पर सडक़ खराब मिली। ए ब्लॉक मवई, संडे बाजार रोड़, शालीमार गार्डन एवं राजेन्द्र नगर मैन रोड जिसको बनाने के लिए मेयर ने तुरंत निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान तिगरी गोल चक्कर पर सफाई नहीं मिली, जिसके लिए सफाई निरीक्षक को कार्य सुधार की चेतावनी दी गई। विजयनगर मुख्य मार्ग एनएच 9 तक के सेंट्रल वर्ज पर गंदगी मिली। मेयर ने उद्यान विभाग प्रभारी डॉ0 अनुज सिंह को निर्देश दिया कि वह कार्य में सुधार करे।