प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मेयर टिकट पाने के लिए भाजपा, कांग्रेस, सपा, बसपा आदि राजनैतिक दलो में जोर आजमाइश चल रही है। अभी तक किसी भी राजनैतिक दल की ओर से कोई भी टिकट फाइनल नहीं हो पाया है। यहीं कारण है कि कोई भी नेता अभी नगर निगम से भी एनओसी नहीं ले रहे हैं। नगर निगम में एनओसी जारी करने के लिए दो टीम बनाई गई है। एक टीम नगर निगम में पार्षद का चुनाव लडऩे वाले इच्छुक लोगों को एनओसी जारी कर रही है। दूसरी टीम मेयर चुनाव के इच्छुक लोगों को एनओसी जारी करने के लिए तैनात की गई है। नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि मेयर चुनाव लडऩे के एक भी इच्छुक व्यक्ति की ओर से नगर निगम में एनओसी के लिए आवेदन नहीं किया है। न ही किसी व्यक्ति की ओर से अभी फार्म की लिया गया है। माना जा रहा है कि अभी नेता टिकट पाने के लिए कोशिश में लगे हुए है। माना जा रहा है कि जिस भी नेता का टिकट फाइनल होगा वह ही एनओसी के लिए नगर निगम में आवेदन करेगा।