२३६ केन्द्र संवेदनशील, १98 अति संवदेनशील व ५१ अति संवदेनशील प्लस मतदान केन्द्र बनाए गए

नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। नगर निकाय चुनाव की अधिसूचना 9 अप्रैल को जारी हो गई। गाजियाबाद में नगर निगम, नगर पालिका व परिषद का चुनाव दूसरे चरण में होगा। इसके लिए नामांकन प्रक्रिया १७ अप्रैल से शुरू होगी। जिलाधिकारी आरके सिंह ने प्रेसवार्ता में नामांकन प्रक्रिया से लेकर मतगणना की जानकारी दी। दूसरे चरण के चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया १७ अप्रैल से २४ अप्रैल तक चलेगी। डीएम आरके सिंह ने बताया कि मेयर पद के लिए नामांकन जिला मुख्यालय में होंगे और नाम निर्देशन पत्रों की संवीक्षा २५ अप्रैल को व नाम वापसी २७ अप्रैल को होगी। प्रतीक आवंटन २८ अप्रैल को व मतदान का ११ मई को होगा। बता दें कि जिले में नौ निकाय हैं जिसमें एक नगर निगम, ४ नगर पालिकाएं व चार नगर पंचायतें शामिल हैं। डीएम ने बताया कि मेयर पद का नामांकन पत्र अनराक्षित श्रेणी के लिए एक हजार रुपए, जमानत राशि १२ हजार, अनुसूचित जाति-अनुसूचित जनजाति का नामांकन पत्र ५०० रुपए व जमानत राशि छह हजार रुपए होगी। वहीं, चुनावी खर्च की सीमा ४० लाख रुपए निर्धारित की गई है। नगर निगम के पार्षद पद के लिए नामांकन पत्र सामान्य के लिए ४०० रुपए व जमानत राशि ढाई हजार रुपए, एससी, एसटी वर्ग के लिए नामांकन पत्र दो सौ व जमानत राशि १२५० व चुनावी खर्च की सीमा तीन लाख रुपए होगी। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के सामान्य वर्ग का नामांकन पत्र ५०० व जमानत राशि आठ हजार और एससी-एसटी वर्ग के लिए ढाई सौ रुपए नामांकन पत्र, चार हजार रुपए जमानत राशि व नौ लाख रुपए अध्यक्ष पद चुनाव की खर्च सीमा है। चुनाव के लिए ६१ रिर्टनिंग ऑफिसर व ९० सहायक रिर्टर्निंग अधिकारी लगाए गए हैं जिसमें नगर निगम में २१ आरओ व ४३ एआरओ तैनात किए गए हैं। डीएम ने बताया कि नगर निगम का चुनाव ईवीएम व निकायों का चुनाव मतपेटी से होगा। जिले में ६०६ मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। २३६ केन्द्र संवेदनशील, १98 अति संवदेनशील व ५१ अति संवदेनशील प्लस मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
दस फीसदी मतदान केन्द्रों की वेबकास्टिंग भी लाइव कराई जाएगी। डीएम ने बताया कि महापौर पद का नामांकन जिला मुख्यालय व पार्षद पद का नामांकन एमबी गल्र्स स्कूल में कराया जाएगा। डासना के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन भी जिला मुख्यालय में होगा। खोड़ा के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन तहसील गाजियाबाद, मोदीनगर, मुरादनगर, निवाड़ी, पतला व फरीदनगर के अध्यक्ष व सदस्यों का नामाांकन तहसील मोदीनगर, लोनी के अध्यक्ष व सदस्यों का नामांकन वर्धमान सरस्वती शिशु मंदिर लोनी में होगा। मतगणना नगर निगम व डासना, खोड़ा की अनाज मंडी गोविंदपुरम, मोदीनगर व मुरादनगर की मतगणना आदर्श कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर, निवाड़ी, पतला, फरीदनगर की मतगणना कम्युनिटी सेन्टर गोविंदपुरी मोदीनगर और लोनी की मतगणना लोनी इंटर कॉलेज में होगी। डीएम ने बताया कि शस्त्र लाईसेंस को लेकर स्क्रीनिंग कमेटी गठित की गई है। पुलिस आयुक्त व डीएम की अध्यक्षता वाली कमेटी में एडीएम शामिल किए गए हैं। इसके अलावा व्यय का ब्यौरा की मॉनीटिरिंग के लिए १८ उडऩदस्ते बनाए गए हैं। इस अवसर पर एडीएम प्रशासन बिपिन कुमार, एडीओ विशाल सिंह आदि मौजूद रहे।