मेरठ (युग करवट)। मेडिकल कालेज के रेडियोलोजी विभाग में एक्सरे टेक्निशियन विषय के छात्रों ने डाक्टरों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए धरना दिया। गुरुवार सुबह एक्सरे टेक्निशियन का प्रशिक्षण ले रहे छात्र नारेबाजी करते हुए रेडियोलॉजी विभाग पर पहुंचे। उन्होंने धरना शुरू कर दिया। आरोप लगाया कि बुधवार रात दो छात्र अक्षत और रत्नेश एक्सरे रूम में थे। इस दौरान एक्सरे मशीन खराब हो गई द्य वहां एक रिपोर्ट लेने दो डाक्टर पहुंचे। मशीन खराब जानकारी दी तो वे भडक़ गए और बिना वजह उनसे मारपीट शुरू कर दी। छात्रों ने इसकी जानकारी सहपाठियों को दी। विरोध में गुरुवार को एक्सरे छात्र एकत्र रेडियोलॉजी विभाग पर पहुंचे और धरना शुरू कर दिया। मांग है कि दोनों डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। इस दौरान पर तरुण प्रताप सिंह, अक्षय त्रिवेदी, अभिषेक, अनिल और अनमोल आदि मौजूद रहे।