प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जीडीए अब बकाया मेंटीनेंस नहीं देने वालों पर एक्शन लेने जा रहा है। अगले महीने से इंदिरापुरम कॉलोनी में इसके लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। जो जीडीए का मेंटीनेंस चार्ज नहीं देगा जीडीए एक्शन लेगा। इंदिरापुरम कॉलोनी का रखरखाव अभी जीडीए के अंडर में है। इस कॉलोनी से नगर निगम हाउस टैक्स की वसूली करता है। जबकि साफ सफाई, पानी सप्लाई, ड्रेनेज सिस्टम और सीवर लाइन के रखरखाव आदि का कार्य जीडीए करता है। इसके बदले में जीडीए कॉलोनी के आवंटियों से मेंटीनेंस खर्च की वसूली करता है। जीडीए का इस कॉलोनी में करीब 16 करोड़ रुपये से अधिक का पुराना मेंटीनेंस चार्ज बकाया है। जीडीए अब ऐसे ही बकाएदारों पर सख्ती करने की तैयारी में है। ऐसे आवंटियों की सूची तैयार की जा रही है जिन पर मोटा बकाया बचा हुआ है। ऐसे आवंटियों को जीडीए जल्दी ही नोटिस थमाने की कोशिश में लगने जा रहा है। माना जा रहा है कि अगले महीने से जीडीए नोटिस जारी करेगा।