केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह की पुत्री हैं मृणालिनी, विधायक अतुल गर्ग के प्रतिनिधि रहे हैं अजय राजपूत
नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह की पुत्री मृणालिनी सिंह ने अजय राजपूत के खिलाफ आईटी एक्ट और मानहानि का मुकदमा दर्ज कराया है। बता दें कि योगी सरकार के पहले कार्यकाल में शहर विधायक अतुल गर्ग मंत्री थे और उस वक्त अजय राजपूत अतुल गर्ग के प्रतिनिधि हुआ करते थे। रिपोर्ट में कहा गया है कि अजय राजपूत ने अपने व्हाट्सऐप स्टेटस पर मृणालिनी सिंह द्वारा पैसे लेकर टिकट देने के आरोप लिखे थे। मृणालिनी सिंह ने कहा कि इससे उन्हें मानसिक परेशानी हुई है और समाज में उनकी छवि खराब हुई है। पुलिस ने इस मामले में इंस्पेक्टर सहेन्द्रर कुमार को जांच अधिकारी नियुक्त कर कार्रवाई शुरू कर दी है।