गाजियाबाद (युग करवट)। मोदीनगर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत तेल मिल के पास के निकट स्थित कृष्णपुरा कॉलोनी में की गई हनुमान जी की मूर्ति प्रतिष्ठा के समय सैंकड़ों लोग पुलिस प्रशासन के सामने उस समय अड़ गये जब प्रशासन ने स्थापित मूर्ति को वहां से हटाने की कोशिश की। इसी बीच मौके पर लोग प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगी, वहीं उन्होंने हंगामा भी किया। वहां मौजूद श्रद्घालुओं का कहना था कि कृष्णपुरा में स्थापित की गई हनुमान जी की मूर्ति को प्रशासन हटाने की कोशिश न करे। हम प्रशासन के इसमंसूबे को पूरा नहीं होने देंगे। इस संदर्भ में एसीपी मोदीनगर रितेश त्रिपाठी का कहना था कि पुलिस प्रशासन को सूचना मिली थी कि कॉलोनी वासियों ने पार्क में हनुमान जी की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा की है। कानून व्यवस्था को बनाये रखने के लिये पुलिस भी मौके पर मौजूद है।