नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। भारतीय किसान संगठन एकता ने डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर सैन चौक विजयनगर पर लगी संत शिरोमणि सैन की मूर्ति का सौंदर्यीकरण करने व पूजा करने की अनुमति देने की मांग की है। संगठन ने कहा है कि मूर्ति का सौंदर्यीकरण होने के उपरंात श्रद्घालु आराम से पूजा कर सकें, इसकी अनुमति दी जानी चाहिए। पूजा पाठ करने से किसी प्रकार का कोई व्यवधान रास्ते में नहीं आने दिया जाएगा। संगठन ने समाज की आस्था को देखते हुए अनुमति की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में सतीश सैन, चमन सिंह सैनी, नरेश ठाकुर सैन, सतीश भारतीय सैन, विजय कुमार सैन, धर्मपाल सैन, हिमांशु सैन, सतपाल सैन, राजीव सैन, सुधीर सैन, ओमपाल यादव, रामपाल यादव, जीतू यादव, निखिल वर्मा, प्रमोद कौशिक, महेश राज आदि मौजूद रहे।