गाजियाबाद (युग करवट)। धनाडïï्य लोगों को अपने झांसे में फंसाकर उनसे अथवा उनकी संतानों से फर्जी विवाह करने वाले गैंग की शातिर अपराधी महिला प्रीति अब पुलिस की पकड़ से दूर नहीं रह गई है। सूत्रों की माने तो मुरादनगर थाना पुलिस को शादी करने के बाद अपने धनाडï्य ससुरालियों को लूटने अथवा उन्हें ब्लैकमेल करके उनसे धन हड़पने वाली महिला प्रीति के ठिकाने का पता चल गया है। या यूं कहें कि अब मुरादनगर थाने में दर्ज एक अभियोग में वांछित प्रीति कभी भी पुलिस की पकड़ में आ सकती है। पुलिस के मुताबिक प्रीति अब तक कई विवाह करके वहां पर अपराधिक घटनाओं को अंजाम दे चुकी है।