प्रमुख अपराध संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मुरादनगर थाने के एसओ मुकेश सोलंकी ने अपनी जान पर खेलकर गंगनहर में डूब रहे दो युवकों की जान बचाकर मानवता की मिसाल पेश कर दी। जानकारी के अनुसार जिस समय मुरादनगर पुलिस विभिन्न विंग्स के गोताखोरों के साथ गंगनहर में डूबे छात्र की बरामदगी के लिये रेस्क्यू कर रही थी उसी समय एसओ मुकेश सोलंकी ने दो और युवकों को गंगनहर में डूबते हुए देखा। उसके बाद श्री सोलंकी ने अपनी जान की परवाह ना करते हुए गंगनहर में छलांग लगा दी और वहां पर मौजूद गोताखोरों की मदï्द से मोदीनगर निवासी मोनू पुत्र कालूराम और विजयनगर गाजियाबाद निवासी सूरज पुत्र चरणसिंह को डूबने से बचा लिया।