गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात साहिबाबाद थाने के एसएचओ सचिन मलिक की टीम के साथ एक कुख्यात बदमाश की मुठभेड़ हो गई। पुलिस के मुताबिक घायल अवस्था में पकड़े गये बदमाश के पास से विभिन्न बैंकों के आधा दर्जन से अधिक एटीएम, तमंचा व कारतूस बरामद हुए। इस मुठभेड़ के संदर्भ में डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेक चंद्र यादव ने बताया कि कि बीती रात साहिबाबाद थाना प्रभारी निरीक्षक सचिन मलिक अपनी टीम के साथ राजेंद्रनगर से रेलवे स्टेशन की ओर जाने वाली रोड पर चेकिंग कर रहे थे, तभी एक बदमाश ने चेकिंग के लिये रूकने के बजाय पुलिस पार्टी पर फायर करके भागना शुरू कर दिया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए बदमाश को घेर लिया तो बदमाश ने पुलिस पर गोली चला दी, जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की। श्री यादव ने बताया कि जो बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हुआ है उसका नाम आबिद पुत्र यूसुफ निवासी एवन कॉलोनी मुरादनगर है। उसके ऊपर गाजियाबाद, दिल्ली एनसीआर और उत्तराखंड के विभिन्न थानों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं।