गाजियाबाद (युग करवट)। नगर पंचायत डासना के चेयरमैन पति डॉ. मुजाहिद हुसैन उफऱ् बाबू भाई की पुत्री नाहिद इफऱा ने सीए का फाइनल एग्जाम क्लीयर करके डासना का नाम रोशन किया है। डॉ. मुजाहिद के परिवार और रिश्तेदारों ने खुशी जाहिर की है।