नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मीट एक्सपोर्ट से जुड़ी अल हमद गु्रप पर गुरुगांव की इन्कम टैक्स टीम ने छोपमारी की है। इस ग्रुप के गुरुग्राम, गाजियाबाद, अलीगढ़, नोएडा सहित कई जिलों में ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इस छापेमारी में नोएडा और गाजियाबाद के इन्कम टैक्स की टीम भी शामिल हुईं। इस दौरान ग्रुप के पसौंडा स्थित ठिकाने पर भी छापेमारी की गई।
इस मौके पर टीम के साथ जहां अफसरों की कई टीमें शामिल थीं वहीं स्थिति को संभालने के लिए अद्र्घसैनिक बल भी पसौंडा में छापेमारी स्थल पर तैनात किया गया था। छापेमारी की सूचना पर पसौंडा में बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए थे। हालांकि, मौजूदा हालात को देखते हुए स्थिति नियंत्रण में रहीं। बता दें कि यह कम्पनी दिल्ली, गुरुग्राम में बड़े पैमाने पर मीट एक्सपोर्ट करती है। विभागीय सूत्रों की मानें तो कम्पनी के मुखिया मौ. हाजी के ठिकाने पर भी रेड की गई है। सूत्र बताते हैं कि बड़ी टैक्स चोरी को लेकर यह कार्रवाई की गई है। छापे के दौरान टीम ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। खबर लिखे जाने तक छापेमारी की कार्रवाई जारी थी।