समाजवादी पार्टी की हुई मासिक बैठक
गाजियाबाद (युग करवट)। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के निर्देश पर आज सपा के आरडीसी स्थित कार्यालय पर मासिक बैठक आयोजित की गई। बैठक में अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी को मजबूत करने के मुद्दे पर सपा नेताओं एवं कार्यकर्ताओं में चर्चा हुई। बैठक में वरिष्ठ सपा नेताओं ने कार्यकर्ताओं को मिशन-2024 में पूरी ताकत एवं जोश के साथ जुट जाने का मंत्र दिया। बैठक के दौरान समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता, नोएडा के पूर्व जिलाध्यक्ष फकीर चंद नागर को लोनी विधानसभा प्रभारी बनाए जाने पर उनका जोरदार अभिनंदन भी किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष फैसल हुसैन और महानगर अध्यक्ष वीरेन्द्र यादव एडवोकेट ने की। बैठक में मौजूद वरिष्ठ नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में अब समय काफी कम बना है। ऐसे में सभी कार्यकर्ता बूथ स्तर पर मेहनत करके पार्टी को मजबूत करें। पार्टी जिसे भी टिकट देकर लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी बनाएगी, समाजवादी पार्टी उसे पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ाएंगे और जिताकर संसद में भेजेंगे। बैठक में समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेत्री राजदेवी चौधरी, महिला सभा की महानगर अध्यक्ष ऋतु खन्ना, वरिष्ठ नेता मनोज पंडित, अमन यादव, राजन कश्यप, गुलाब यादव, वरिष्ठ नेता रमेश चंद यादव एडवोकेट समेत बड़ी संख्या में सपा नेता एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।