प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। शहर को और अधिक स्मार्ट बनाने के लिए नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ ने कमान अब अपने हाथों में ले ली है। आज से सूखा और व गीला कूड़ा नहीं देने वालों पर नजर रखने के लिए नगर आयुक्त अपनी टीम के साथ आरडीसी क्षेत्र में निरीक्षण पर निकले। इस दौरान नगर आयुक्त ने दो दुकानदार ऐसे पकड़े जिन्होंने सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग नहीं किया था। नगर आयुक्त ने तुरंत ही इन दोनों ही दुकानदारों से 200-200 रुपये का जुर्माना वसूल कर निगम के खाते में जमा कर दिया। दोनों दुकानदारों ने नगरायुक्त से भविष्य में ऐसा दोबारा न करने की बात भी कही। दरअसल स्वच्छ सर्वेक्षण में कूड़े का अपना रोल है। आज से प्रदेश के सभी निकायों में सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग रखने के लिए अभियान शुरू किया गया है। अगर लोग सूखा और गीला कूड़ा अलग-अलग नहीं करके नगर निगम की गाड़ी को नहीं देंगे तो उन पर नगर निगम जुर्माना लगा सकता है। इसके लिए नगर निगम प्रशासन की ओर से वार्डवार टीम बना कर कार्रवाई शुरू की गई है। इसी क्रम में आज नगर आयुक्त डॉ. नितिन गौड़ भी आरडीसी में निरीक्षण पर निकले थे। नगर आयुक्त ने शहर के सभी लोगों से कहा है कि सूखा व गीला कूड़ा अलग-अलग रखें और शहर को और साफ और स्वच्छ बनाएं जिससे स्वच्छ सर्वेक्षण के मामले में गाजियाबाद नंबर वन बन सके।