गाजियाबाद (युग करवट)। मास्टर प्लान 2031 को लेकर जीडीए में आज आपत्तियों पर सुनवाई हुई। सुनवाई के दौरान जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह के अलावा नियोजन विभाग से जुड़े अधिकारियों ने हिस्सा लिया। हाल ही में मास्टर प्लान 2031 को बोर्ड की बैठक में पेश किया गया था। बोर्ड ने कई बिंदुओं पर फिर से मास्टर प्लान में आंशिक संशोधन कर उसे फाइनल करने के लिए कहा था।
ऐसे में जीडीए की ओर से फिर से आपत्ति और सुझाव मांगे गए थे। आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम तारीख गुरूवार को कल थी। जीडीए ने इसके बाद आज से आपत्तियों पर सुनवाई का आयोजन किया था।
इस दौरान कई लोग जीडीए सभागार में नियोजन विभाग की समिति के सामने पेश हुए और अपने पक्ष को रखा। फाइल होने जा रहे मास्टर प्लान को लेकर कई तरह की अलग अलग आपत्तियों को दर्ज कराया गया था। सुनवाई के दौरान आपत्ति सुनवाई की बनी कमेटी ने सभी के पक्ष को जाना।
इस दौरान कई लोगों की आपत्ति थी कि जो एरिया अब व्यवसायिक हो चुका है मास्टर प्लान में उसे फिर भी आवासीय ही घोषित किया गया है। इसी तरह से दुहाई और आसपास के एरिया को मिक्स लैंडयूज में शामिल किया गया है। अब आपत्तियों की सुनवाई के पूरा होने के बाद बनी नियोजन विभाग की कमेटी अपनी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को देगी और इसके बाद मास्टर प्लान को फाइनल किया जाएगा।