प्रमुख संवादाता
गाजियाबाद (युग करवट)। मास्टर प्लान 2031 के ड्राफ्ïट को लेकर अब जीडीए ने फाइनल करने की तैयारी तेज कर दी है। इस के लिए जीडीए सचिव राजेश कुमार सिंह की ओर से नियोजन विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की गई है। दरअसल बैठक में मास्टर प्लान को जीडीए बोर्ड में पेश किया जाए तो इससे पहले उसमें होने वाले कुछ संशोधनों पर विचार किया गया है। जीडीए बोर्ड की बैठक इसी महीने की 21 तारीख को होने की संभावना है। जीडीए का प्लान है कि मास्टर प्लान 2031 का ड्राफ्ट इस बोर्ड की बैठक में पेश किया जाए। इसी के चलते ही जीडीए ने इस मास्टर प्लान को शासन की मंजूरी के लिए भेजा था।
सूत्रों का कहना है कि मास्टर प्लान में थोड़ा और खामी दूर करने के लिए शासन ने जीडीए को सुझाव दिया है। इसी के चलते ही जीडीए की ओर से बैठक की गई है। बैठक का मकसद था कि बोर्ड की बैठक से पहले अगर मास्टर प्लान के ड्राफ्ट में कोई खामीरह गई है तो उसे दूर किया जा सके। नियोजन विभाग के एक अधिकारी का कहना है कि दो मामलों पर बैठक में विचार किया गया। इनमें अर्थला के पास लैंडयूज और दुजाना के पास हाईटैक सिटी में भी लैड़ के यूज के प्रस्ताव पर विचार किया गया। जल्दी ही इस पर फैसला होगा।