प्रमुख संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। जहां एक तरफ नामांकन की प्रक्रिया चल रही है, वहीं दूसरी ओर नगर निगम से एनओसी जारी करने का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है। आज भी समाचार लिखे जाने तक 20 एनओसी जारी की गई थीं। कुल मिलाकर अभी तक 1122 एनओसी नगर निगम की ओर से जारी की गई हैं।
नगर निगम का कहना है कि कल के मुकाबले आज एनओसी के लिए आवेदन कम आए हैं। एक तरह से यह कहा जा सकता है कि एनओसी के लिए अब मारामारी अब कम हो गई है, लेकिन एनओसी के लिए अभी भी लोग लाइन में लगे हुए हैं। एनओसी को लेकर नगर निगम प्रशासन की ओर से कल भी टीम नगर निगम में बैठेगी। नगर निगम का कहना है कि शनिवार और रविवार को अवकाश के दिन भी नगर निगम से नामांकन के लिए एनओसी जारी की जाएंगी।
नगर निगम प्रशासन का कहना है कि काफी ऐसे लोग हो सकते हैं जिनके पास अभी एनओसी नहीं है, संभावना है कि अगले तीन दिनों शनिवार, रविवार और सोमवार को ये लोग एनओसी लेने आएं। नगर निगम का कहना है कि नामांकन के लिए सोमवार अंतिम दिन है, लेकिन उस दिन भी एनओसी देने की प्रक्रिया जारी रहेगी।