नोएडा (युग करवट)। थाना दनकौर में रहने वाले एक व्यक्ति ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।
पुलिस आयुक्त लक्ष्मी सिंह के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि थाना दनकौर क्षेत्र के कनारसी गांव में रहने वाले रोहित 19 वर्ष ने मानसिक तनाव के चलते जहरीला पदार्थ खा लिया। इस घटना में उसकी मौत हो गई। थाना फेस -वन क्षेत्र में रहने वाली शशि शेखर 30 वर्ष में मानसिक तनाव के चलते अपने घर पर पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। उन्होंने बताया कि थाना सेक्टर-24 क्षेत्र में रहने वाले एक फ्रांसीसी नागरिक की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई।