गाजियाबाद (युग करवट)। मेडिकल क्षेत्र में नई तकनीक का इस्तेमाल करते हुए मानव अस्पताल ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। अस्पताल में डॉक्टरों की टीम ने रोबोट की मदद से घुटना प्रत्यारोपण की सफल सर्जरी की है।
यह पश्चिमी उत्तर प्रदेश में रोबोट द्वारा की गई पहली सर्जरी है। अस्पताल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. शरद गुप्ता ने बताया कि रोबोटिक तकनीक मेडिकल में क्रांतिकारी साबित हो रही है जिसके द्वारा अत्यधिक सटीकता से प्रत्यारोपित घुटना या इंप्लांट लगाया जाता है। इससे मरीज को ऑपरेशन के बाद होने वाले दर्द में कमी आती है एवं खून की भी जरूरत नहीं पड़ती है। इस तकनीक से सर्जरी करने पर मरीज को 24 घंटे के अंदर चलना मुमकिन हो पाता है। डॉ. शरद गुप्ता ने बताया कि मानव अस्पताल में 73 वर्षीय बुजुर्ग महिला का घुटना प्रत्यारोपण किया गया जिन्हें की कई वर्षों से चलने में अत्यधिक तकलीफ होती थी। साथ ही उनको कई दूसरी बीमारियां जैसे कि शुगर, ब्लड प्रेशर और हृदय संबधित की तकलीफ भी थी। डॉ. गुप्ता ने बताया कि पिछले दस साल से घुटना प्रत्यारोपण की सर्जरी कर रहे हैं। रोबोटिक तकनीक इस सर्जरी के लिए एक नई क्रांति है जिससे कि मरीज को घुटने में पहले जैसी सामान्यता महसूस होती है एवं ऑपरेशन के बाद दर्द की दवाईयां कम देनी पड़ती है। रोबोटिक सर्जरी के दौरान डॉ. शरद गुप्ता, के साथ डॉ. अखिल अरोड़ा, डॉ. रीना गुप्ता, तारिक अली, ओमपाल, साहिरा, तेजवीर आदि शामिल रहे।