गाजियाबाद (युग करवट)। ‘मां-बेटी पर बंधक बनाकर जिस्मफरोशी का धंधा करवाने का आरोप लगाने वाली पीडि़ता न तो पुलिस के सामने नहीं आ रही है और न ही तहरीर दे रही है।’ यह कहना है डीसीपी ट्रांस हिंडन डॉक्टर दीक्षा शर्मा का। डॉ. शर्मा ने बताया कि दिल्ली निवासी एक युवती ने शालीमार गार्डन ८० फुटा रोड पर रहने वालीं महिला एवं उसकी पुत्री पर संगीन आरोप लगाये थे। सोशल मीडिया में वायरल हो रही वीडियो में पीडि़ता महिला एवं उसकी पुत्री पर न केवल कई महीनों से बंधक बनाने की बात कह रही है, बल्कि दोनों पर उससे जबरन जिस्मफरोशी करवाने जैसे संगीन एवं सनसनीखेज आरोप भी लगा रही है। डीसीपी ने बताया कि उक्त वीडियो के वायरल होने के मामले के संज्ञान में आते ही पुलिस तुरंत एक्टिव मोड पर आ गई थी। इसके बाद उक्त मामले के पटाक्षेप करने के लिये पुलिस की कई टीम साक्ष्यों को जुटाने में लग गई थीं। डॉ. शर्मा ने बताया कि पुलिस ने जब महिला से संपर्क करने का प्रयास किया तो वह भौतिक रूप से तो नहीं मिली, लेकिन उसने कॉल पर पुलिस के पास पहुंचने की बात जरूर कही। लेकिन, युवती ने ना तो अभी तक रिपोर्ट दर्ज करवाने के लिये तहरीर दी है और ना ही वह थाना अथवा चौकी पर पहुंची है। डीसीपी ने बताया कि अगर तहरीर मिलती है तो पुलिस इस घटना की रिपोर्ट दर्ज करके हर ऐंगल पर जांच करेगी।