प्रमुख अपराध संवाददता
गाजियाबा (युग करवट)। लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मी गार्डन कॉलोनी में दूध का व्यवसाय करने वाले मुनेश त्यागी नामक कारोबारी की पत्नी बीना त्यागी का गला दबाकर बेखौफ लुटेरों ने उनसे जेवरात लूट लिये। शुक्रवार को हुई इस वारदात की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करके वारदात के खुलासे के प्रयास कर दिये हैं। इस संदर्भ में एसीपी अंंकुर विहार रविप्रकाश सिंह का कहना है कि इस वारदात के खुलासे के लिये पुलिस की कई टीम गाई गई है। पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाकर लुटेरों को आईडेंटीफाई करने का प्रयास कर रही है।