गाजियाबाद (युग करवट)। पिलखुवा में भारतीय जनता पार्टी के चेयरमेन पद के उम्मीदवार विभु बंसल ने डोर टू डोर जनसंपर्क करके जनता से समर्थन मांगे। क्षेत्र की महिलाओं ने बड़ी संख्या में विभु बंसल को जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान उन्होनें कहा कि जनता प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में ट्रिपल इंजन की सरकार बनाने जा रही है। पिलखुवा में कमल खिलने जा रहा है। जनता विकास चाहती है और विकास केवल भाजपा की नीति में है।