गाजियाबाद (युग करवट)। नन्दग्राम थाना क्षेत्र के अंतर्गत राजनगर एक्सटेंशन की हाईराइज सोसाइटी फॉरच्यून रेजिडेंसी के डी-ब्लाक में रहने वाली महिला बैंक अधिकारी को देर रात रहस्यमय हालात में गोली लग गई। वॉक करके अपने फ्लैट पर पहुंची ४१ वर्षीय महिला आरती गाबा ने अपने पति मोहित गाबा को बताया कि उसकी छाती से खून निकल रहा है। खून निकलता देख मोहित गाबा के होश उड़ गये। उसके बाद उन्होंने उक्त घटना की सूचना अपने व पत्नी के परिजनों के देने के साथ-साथ नन्दग्राम थाना पुलिस को भी दे दी। गंभीर रूप से घायल महिला बैंक अधिकारी आरती गाबा को उनके पिता कुलदीप सिंह नेगी ने सैक्टर-२३ में स्थित यशोदा अस्पताल में लगभग सवा बजे के आस-पास भर्ती करवाया, जहां महिला की हालत नाजुक बताई जा रही थी। सूत्रों के मुताबिक चिकित्सकों का कहना है महिला की चेस्ट में कोई वस्तु फंसी हुई है, वह छर्रा या गोली भी हो सकती है। डीसीपी सिटी जोन निपुण अग्रवाल ने बताया कि देर रात पुलिस को सूचना मिली थी कि राजनगर एक्सटेंशन की फॉरच्यून रेजिडेंसी सोसायटी में हर्ष फायरिंग की घटना हुई है। इस वारदात के दौरान फॉरच्यून सोसाइटी के डी ब्लॉक की १२वीं मंजिल के फ्लैट संख्या सी १२०२ में रहने वाली आरती गाबा पत्नी मोहित गाबा को गोली लगी है। श्री अग्रवाल ने बताया कि पुलिस द्वारा की गई प्राथमिक जांच के दौरान ऐसे साक्ष्य नहीं मिले जिससे यह पता चले कि उक्त सोसायटी में हर्ष फायरिंग हुई। श्री अग्रवाल ने बताया कि ऐसा लग रहा है कि महिला जब वॉक कर रही थी तो किसी ने एयर पिस्टल चला दी होगी और उसका छर्रा शायद महिला को लग गया होगा। डीसीपी ने बताया कि महिला का उपचार चल रहा है। ऑपरेशन के बाद ही यह पता लग पायेगा कि महिला को गोली लगी है या लगा एयर पिस्टल का छर्रा अथवा किसी और वजह से चोट लगी। श्री अग्रवाल ने बताया कि इस मामले की गुत्थी सुलझाने के लिये पुलिस हर ऐंगल पर जांच कर रही है।