गाजियाबाद (युग करवट)। कल शाम के समय डï्यूटी से लौट रही आसमा नामक कामकाजी महिला को गोली मारकर उसे मौत के मुंहाने पर पहुंचाने वाले उसके प्रेमी शादाब को साथी लक्ष्मण यादव निवासी मिर्जापुर को विजयनगर थाने की एसएचओ अनिता चौहान की टीम ने वारदात के कुछ घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये अभियुक्तों के पास से ३२ बोर व ३१५ बोर के तमंचों के अलावा कारतूस व खोखे भी बरामद हुए। डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल ने बताया कि जब पुलिस ने गिरफ्त में आये शादाब व लक्ष्मण यादव से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि शादाब के घायल महिला से निकट के संबंध थे और वे एक-दूसरे से प्रेम करते थे। दोनों में शादी करने की बात भी तय हुई थी, लेकिन बाद में महिला ने शादी करने से मना कर दिया। शादाब ने पहले तो महिला को शादी करने के लिये समझाया, लेकिन जब वह नहीं मानी तो उसने ने आसमा को मौत के घाट उतारने की योजना बना डाली। कल शाम को उसने महिला को गोली मार दी। इसके बाद दोनों मौके से फरार हो गये। आसमां के दो बच्चे भी हैं जिनकी उम्र १० व ६ साल है और उसका पति रईसुदï्दीन गांव गया हुआ था।