नोएडा (युग करवट)। थाना सेक्टर 24 क्षेत्र के सेक्टर 34 में रहने वाली एक महिला के खाते से अज्ञात साइबर ठगों ने 99 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कर लिया। थाना सेक्टर 24 के प्रभारी निरीक्षक अमित कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले में श्रीमती कविता शर्मा पुत्री मदन पाल शर्मा निवासी धवलगिरी अपार्टमेंट सेक्टर -34 ने थाना सेक्टर 24 में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता के अनुसार अज्ञात बदमाशों ने उनके खाते से ऑनलाइन 99 हजार रुपए का ट्रांजैक्शन कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।