गाजियाबाद (युग करवट)। शालीमार गार्डन के एसीपी ज्ञानप्रकाश राय और एसओ रविशंकर पाण्डेय की सजगता एवं सतर्कता के चलते इस थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला कारोबारी की हत्या व लूट होने से बाल-बाल बच गई। पुलिस ने पकड़ में आये सुपारी किलरर्स के पास से अत्याधुनिक वैपन, कारतूस, वाहन और पैसे बरामद हुए। पुलिस के द्वारा दबोचे गये बदमाशों से जब पूछताछ की गई थी तो उन्होंने अपने नाम नदीम व गुडï्डू बताते हुए कहा कि दिल्ली निवासी एक कारोबारी शख्स, जो महिला कारोबारी का परिचित भी है, ने महिला कारोबारी का मर्डर करने की सुपारी दी थी। सुपारी देने वाले कारोबारी को पकड़ लिया। बदमाशों ने बताया कि लेन देन को लेकर हुए विवाद की वजह से हत्या करवाना चाहता था। डीसीपी ट्रांस हिंडन विवेकचंद्र यादव को यह पता चला कि शालीमार गार्डन पुलिस की अलर्टनैस की वजह से कारोबारी की हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात होने से बच गई है तो उन्होंने न केवल दो सुपारी किलर को दबोचने वाली पुलिस टीम की जमकर प्रशंसा की बल्कि एसओ एवं उनके सहयोगी पुलिसकर्मियों की पीठ भी थपथपाई।