नोएडा (युग करवट) थाना बिसरख क्षेत्र के सेक्टर-3 में रहने वाली एक महिला इंजीनियर के घर का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने घर में रखी नकदी और जेवरात चोरी कर लिया। थाना प्रभारी अनिल कुमार सिंह ने बताया कि इस बाबत सुरभि श्रीवास्तव ने थाना बिसरख में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीडि़ता के अनुसार वह घर से बाहर गई थी, इसी बीच अज्ञात चोरों ने उनके घर का ताला तोडक़र करीब 70 हजार रुपए नगद और जेवरात आदि चोरी कर लिया। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही हैं।