गाजियाबाद (युग करवट)। महिला सिपाही पर किसी युवक को एक मल्टीनेशनल कंपनी में मैनेजर बनवाने का झांसा देकर उससे पांच लाख की मोटी रकम हड़प लेने का आरोप लगा है। लगभग एक साल तक न्याय पाने के लिये पीडि़त गौरव त्यागी निवासी गोविंदपुरम थाना-चौकी से लेकर आला अफसरों के कार्यालयों के चक्कर काटता रहा, लेकिन उसकी कहीं पर भी नहीं सुनी गई। उसके बाद गौरव त्यागी ने ठगी करने वाली महिला आरक्षी एवं उसके भाई अंकित पंवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाने के लिए अदालत की शरण ली है। उसके वकील द्वारा डाली गई १५६ (३) के मामले को अदालत ने स्वीकार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार धोखाधड़ी के इस मामले को सुनवाई के लिये अदालत ने २३ मार्च मुकर्रर की है। वहीं, जब इस प्रकरण के संदर्भ में एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव से पूछा गया तो उनका कहना था कि अभी तक ऐसा कोई मामला उनके संज्ञान में नहीं आया है।