कोठी बेचने से मना करने पर
नोएडा (युग करवट)। नोएडा के सेक्टर-30 निवासी महिला अधिवक्ता की कल हुई हत्या के मामले में पुलिस ने आज उसके पति को गिरफ्तार किया है। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि आरोपी पति सेक्टर-30 स्थित कोठी को बेचना चाह रहा था। जिसका महिला विरोध कर रही थी। इस वजह से उसने महिला की हत्या की। बताया जाता है कि आरोपी भारतीय प्रशासनिक सेवा (एलाइड) का अधिकारी था। वीआरस लेने के बाद उसने एक अमेरिकन कंपनी में काम किया तथा इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के डीजी के पद पर भी कार्य कर चुका है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) हरिश चंदर ने बताया कि जिस महिला वकील की हत्या हुई है। उसका नाम रेणू सिन्हा है, वह सुप्रीम कोर्ट की अधिवक्ता थी। मामले का पर्दाफाश करने के लिए पुलिस की तीन टीमें गठित की गई थी। डीसीपी ने बताया कि 61 वर्षीय रेणु सिन्हा सेक्टर-30 के डी-ब्लॉक स्थित कोठी में पति नितिननाथ सिन्हा के साथ रहती थीं। उनका बेटा अमेरिका ने नौकरी कर रहा है और साल में एक से दो बार ही नोएडा आता है। रेनू के भाई ने रविवार को कई बार बहन को कॉल किया। कॉल रिसीव नहीं होने पर वह अपने साथी संग रेणु के घर पहुंचा। घर में ताला लगा हुआ था।