नगर संवाददाता
गाजियाबाद (युग करवट)। वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती पर नंदग्राम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता नीरज सिंह ने महाराणा प्रताप की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और उसके उपरांत एक शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान मुख्य अतिथि नीरज सिंह ने महाराणा प्रताप के जीवन पर प्रकाश डाला और उनके जीवन भर के संघर्ष से प्रेरणा लेने का आह्वïान किया। इस अवसर पर सरदार सिंह भाटी, सिंगर जीत राजपूत, शेरसिंह राणा, पार्षद रवि भाटी, सत्यपाल राघव, अनिल सिंह खेडा, भानू शिशौदिया, पार्षद कालीचरण पहलवान, पार्षद अनिल तोमर, दीपक ठाकुर, मुन्ना सिंह आदि मौजूद रहे।