गाजियाबाद (युग करवट)। साईं उपवन में नगर निगम द्वारा आयोजित कांवड़ सेवा शिविर का आज समापन हो गया। महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त डॉ0 नितिन गौड़ के कर कमलों से शिविर का समापन समारोह हुआ। यह कांवड़ सेवा शिविर नगर निगम हर वर्ष संचालित किया जाएगा। शिविर दस जुलाई से शुरू किया गया था। कांवड़ सेवा शिविर का समापन भले की दोपहर को हो गया हो मगर जब तक कांवडि़ए शिविर में आते जाएंगे वहां उनके खाने पीने का इंतजाम होता रहेगा। वैसे तो हर वर्ष ही यह कांवड़ सेवा शिविर आयोजित किया जाता है। मगर इस बार महापौर और नगर आयुक्त ने विशेष रूचि लेकर इसे और भी स्मार्ट संचालित किया गया है। इस कांवड़ मेले में कई तरह की व्यवस्था नगर निगम की ओर से की गई है। मगर इसमें सहायोग के लिए नगर निगम के बड़ी संख्या में कर्मचारियों ने आपस में पैसा एकत्र कर कांवडियों के लिए और बहत्तर सुविधा दी। -महापौर-नगर आयुक्त ने की पूजा अर्चना-साईं उपवन में भंडारे के समापन के दौरान महापौर सुनीता दयाल और नगर आयुक्त ने भंडारे में भोजन वितरण किया। साईं बाबा मंदिर में महापौर और नगर आयुक्त ने पूजा अर्चना भी की और बाबा का आशिर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त अरूण कुमार यादव, उद्यान प्रभारी डॉ0 अनुज सिंह आदि भी मौजूद रहे।