नोएडा (युग करवट)। सेक्टर-110 स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इंफार्मेशन टेक्नालोजी में आज ‘जन जन के राम-रामायण कॉन्क्लेव‘ का आयोजन किया गया। इस आयोजन में संत और धर्मगुरु के साथ विषय विशेषज्ञों ने अपन-अपनेे विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा रामायण के विभिन्न प्रसंगों पर प्रस्तुति की गई। कुलपति प्रो. (डॉ.) भानु प्रताप सिंह ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान कथा व्यास अनिरुद्धाचार्य जी महाराज, साध्वी डॉ. विश्वेश्वरी देवी, राम कथा वाचिका साध्वीदीपिका भारती, प्रो. उमापति दीक्षित, प्रो. मौली कौशल, आचार्य चन्द्रशेखर शास्त्री, प्रो. उपेंद्र राव, अजय प्रकाश श्रीवास्तव, ओपी. शर्मा, राहुल भारद्वाज, पंकज शर्मा सहित अन्य उपस्थित रहें।