नई दिल्ली। अमूल ने आज अपने सभी पैकेट दूध के दाम 3 रुपये प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं। गुजरात कोऑपरेटिव मिल्क मार्केटिंग फेडरेशन लिमिटेड ने जानकारी दी कि अमूल ने पाउच दूध के सभी वेरिएंट की कीमतों में 3 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। अमूल ताजा आधा लीटर दूध 27 रुपये का मिलेगा जबकि इसके 1 लीटर पैकेट के लिए 54 रुपये चुकाने होंगे। अमूल गोल्ड दूध का आधा लीटर का पैकेट अब 33 रुपये का मिलेगा जबकि इसके 1 लीटर के लिए 66 रुपये चुकाना होगा। अमूल गाय के दूध आधे लीटर के लिए 28 रुपये चुकाने होंगे जबकि एक लीटर की कीमत बढक़र 56 रुपये हो गई है। वहीं, फुल क्रीम दूध अब 70 रुपए प्रति लीटर का मिलेगा।