गाजियाबाद (युग करवट)। बीती रात मसूरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत मटियाला व ननकागढ़ी गांव के पास खेत में अज्ञात लोगों ने एक साथ पांच गायों की हत्या कर दी। आज सुबह जैसे ही लोगों को इस सनसनीखेज एवं हृदयविदारक घटना का पता चला तो क्षेत्र में आक्रोश व्याप्त हो गया। गायों की हत्या किये जाने के बाद कमिश्नरेट पुलिस के आला अफसर एवं प्रशासनिक अधिकारी, एसीपी मसूरी निमीष पाटिल, एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव, एसडीएम विनय कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक मसूरी रविंद्र चंद्र पंत व एसओ थाना मधुबन बापूधाम डॉ. नीरज तोमर भी घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स के साथ पहुंच गये। इसी बीच बजरंग दल जैसे हिन्दू संगठनों ने भी मौके पर पहुंचकर विरोध शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद एसीपी निमीष पाटिल ने बताया कि पुलिस ने तहरीर के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ सख्त धाराओं में रिपोर्ट दर्ज करके उनकी गिरफ्तारी के लिये ८ टीमे बनाई गई हैं। श्री पाटिल ने बताया कि जिन्होंने भी यह घिनौनी और समाज में वैमनष्य फैलाने वाली वारदात को अंजाम दिया है पुलिस उन्हें जल्द ही उनके मुकाम तक पहुंचा देगी। श्री पाटिल ने कहा कि पुलिस प्रशासन के अधिकारियों की मौजूदगी में मृत गायों की मेडिकल जांच करवाकर उनका अंतिम संस्कार सम्मान के साथ किया गया। वहीं, दूसरी ओर घटनास्थल पर मौजूद बजरंग दल के नेता सुभाष बजरंगी ने आक्रोश व्याप्त करते हुए कहा कि कमिश्नरेट पुलिस न केवल गायों की नृशंस हत्या करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार करके उन्हें सजा दिलवाये, बल्कि उनपर रासुका जैसी कार्रवाई भी करे।