लखनऊ(युग करवट)। मशहूर शायर मुनव्वर राणा की अचानक तबीयत बिगडऩे के चलते उन्हें लखनऊ के अपोलो अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां डॉक्टरों ने उन्हें आईसीयू में वेंटिलेटर पर शिफ्ट कर दिया है। बेटी सुमैया राणा ने देर रात करीब साढ़े तीन बजे वीडियो जारी करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि उनके पिता मुनव्वर राणा की तबीयत पिछले कुछ दिनों से ठीक नहीं चल रही जिसके कारण उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। सुमैया ने कहा कि मेरे पिता को आप लोगों की दुआओं की जरूरत है।