मेरठ (युग करवट)। अवैध पटाखों के गोरखधंधे के लिए बदनाम मवाना तहसील में एक बार फिर से अवैध पटाखें बनाने वाले चोरी छिपे वायु को प्रदूषित करने वाले पटाखों को बनाने का काम शुरू कर दिया है। इसका खुलासा मवाना थाना पुलिस की छापेमारी के दौरान हुआ। पुलिस ने एक सूचना के आधार पर छोटा मवाना में एक मकान पर छापा मारा और वहां से भारी मात्रा में पटाखें बरामद किए है। इतना ही नहीं पुलिस को मौके से पटाखों को बनाने वाला खतरनाक बारूद, गंधक और पोटाश भी मिला है। पुलिस ने मौके से एक आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि दीवाली का त्यौहार नज़दीक है ऐसे में मवाना और उससे सटे कस्बा सठला में अवैध पटाखें बनाने का काम घर घर में शुरू हो चुका है। इसी कड़ी में पुलिस की ये छापेमारी हुई है। दरअसल पुलिस और प्रशासन इनपुट के आधार पर समय-समय पर कार्रवाई होती है। एसडीएम मवाना अखिलेश यादव का कहना है कि शिकायतों के आधार पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है और ये अभियान लगातार जारी रहेगा।